प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने 10-11 जुलाई को गुजरात के केवड़िया में आयोजित कुलपतियों के दो दिनी सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन का मुख्य विषय 'विश्वविद्यालयों का अंतर्राष्ट्रीयकरणथा। इस अवसर पर प्रो. श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बताया कि इस वर्ष इविवि में 15 देशों के विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। विदेशी विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय में दो छात्रावासों की व्यवस्था है। सम्मेलन में देश के 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हुए। इसमें स्वयं, मॉक, मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स, समर्थ पोर्टल और नैक जैसे प्रमुख शैक्षणिक मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स को समर्थ पोर्टल पर अपलोड करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया...