गंगापार, अप्रैल 30 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कोहड़ार स्थित एक होटल में मंगलवार सुबह इविवि के छात्र शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों के मुताबिक वह साथियों के बुलावे पर पार्टी में शामिल होने पहुंचा था। लेकिन अभी घटना की वजह स्पष्ट नहीं है। मामले में पुलिस दिवंगत छात्र के एक साथी से पूछताछ कर रही है। फतेहपुर के खागा निवासी लल्लन त्रिपाठी का 25 वर्षीय बेटा अच्युत प्रयागराज के कटरा में रहता था। बताया गया कि वह इविवि में पढ़ाई के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सोमवार शाम उसके कुछ साथियों ने मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार स्थित होटल में पार्टी के लिए बुलाया था। रात नौ बजे के लगभग अच्युत साथियों के साथ बात करने के बाद कमरे में चला गया। मंगलवार सुबह जब उसका कमरा नहीं खुला तो शक के आधार पर दरवाजा खोला गया तो उसका शव फांसी...