प्रयागराज, दिसम्बर 21 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रविवार को तीन राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 260 शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनर डॉ. सरोज यादव, प्रो. नीतू मिश्रा, डॉ. रवीन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. प्रतिभा आर्या एवं डॉ. सुजीत कुमार सिंह की टीम ने शिक्षा विभाग और राजनीति विज्ञान विभाग में विश्वविद्यालय कर्मियों के बीच सार्वजनिक सेवा, जिम्मेदारी और प्रभावी शासन के सिद्धांतों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ संकाय सदस्यों प्रो. शैलेन्द्र राय, प्रो. सत्य नारायण, डॉ. बीके सिंह, और पीयूष कुमार मिश्र ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...