प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान विश्वविद्यालय के 1500 से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। मास्टर प्रशिक्षकों डॉ. सरोज यादव, प्रो. नीतू मिश्रा, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. प्रतिभा आर्या, डॉ. सुजीत कुमार सिंह, डॉ. विकास शर्मा और डॉ. रवीन्द्र प्रताप सिंह ने सार्वजनिक सेवा, जवाबदेही और प्रभावी शासन के सिद्धांतों को मजबूत करने के उद्देश्य से ट्रेनिंग दी। समापन सत्र में रजिस्ट्रार प्रो. आशीष खरे ने कर्मयोगी मिशन के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में प्रो. हिमांशु श्रीवास्तव, एके कनौजिया, प्रो. लालसा यादव, प्रो. संजय श्रीवास्तव, प्रो. अजय जेटली, नवीन कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...