प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर से 1.18 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठग से क्रेडिट कार्ड के नाम पर बैंक खाते से रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया। कर्नलगंज थाना पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात मोबाइल नंबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। इविवि के प्राचीन इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर अरविंद कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अनजान नंबर से फोन करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया। उसने झांसे में लेकर एसबीआई की दो क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांग ली। इसके थोड़ी देर बाद दो बार में बैंक खाते से एक लाख 18 हजार 105 रुपये कट गए। साइबर ठगी की जानकारी होने पर सहायक प्रोफेसर के होश उड़ गए। उधर, कर्नलगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा ...