प्रयागराज, सितम्बर 2 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के तीन विभागों को इसी सप्ताह 19 नए शिक्षक मिलेंगे। परिवार एवं सामुदायिक विज्ञान (पूर्व में गृह विज्ञान), वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन (कॉमर्स) और प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल केंद्र (अर्ली चाइल्डहुड केयर सेंटर) के लिए चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। चयनित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा चार सितंबर को कार्य परिषद की बैठक में हो सकती है। परिवार एवं सामुदायिक विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के एक-एक पद पर नियुक्ति होनी है। कॉमर्स विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के छह, एसोसिएट प्रोफेसर के चार और प्रोफेसर के तीन पदों पर इंटरव्यू हो चुका है। वहीं, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल केंद्र के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन और प्रोफेसर के एक पद के लिए चयन प्रक्रिया प...