प्रयागराज, अप्रैल 24 -- प्रयागराज। आईएएस-पीसीएस की फैक्ट्री कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) का दशकों बाद पुराना गौरव लौटता दिख रहा है। इसकी बानगी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी-2024) के रिजल्ट में देखने को मिली। इविवि के तीन पुरा छात्र-छात्राओं ने यूपीएससी में सफलता हासिल की है। देशभर में ऑल इंडिया रैंक एक पाने वाली टॉपर शक्ति दुबे इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पुरा छात्रा हैं। अनुपम यादव ने 2012 में बीए में इविवि में दाखिला, इसके बाद 2015 में स्नातक की डिग्री हासिल की। इस बीच वह एएनझा हॉस्टल में रहते थे। उन्होंने यूपीएससी में 237वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं, 2022 में बीए की पढ़ाई करने वाले कौशाम्बी के साकेत सिंह को 665वीं रैक मिली है। इविवि प्रशासन ने शक्ति दुबे को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। कहा कि विश्वविद्यालय की छात्रा की उपलब्ध...