प्रयागराज, नवम्बर 22 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर शनिवार को समाजवादी छात्र सभा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को याद किया। छात्रों ने इकाई अध्यक्ष आशुतोष मौर्य के नेतृत्व में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। छात्रों ने प्रण लिया कि समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य समाजवादी छात्र सभा से जुड़े छात्र करेंगे। इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सम्राट ने कहा कि मुलायम सिंह आज हम सबके बीच में नहीं हैं, लेकिन उनके विचार हम जैसे नौजवानों के दिलों में आज भी जिंदा हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद इविवि के छात्रसंघ भवन पर आकर नेताजी ने छात्रसंघ भवन का ताला खुलवाया था। इस मौके पर प्रियांशु विद्रोही, विकास यादव, ...