प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन गुरुवार को छात्रों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। कबड्डी मैच में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की महिला टीम ने संबद्ध कॉलेजों की संयुक्त टीम पर 53-13 के निर्णायक स्कोर के साथ जीत दर्ज की। शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रमिंदर सिंह पुंडीर ने मेजर ध्यानचंद छात्र गतिविधि केंद्र में किया। खेल निदेशक डॉ. सर्वश्रेष्ठ धम्मी के अनुसार शुक्रवार दोपहर दो बजे से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...