प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। 29 नवंबर को उनका पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सेवा विस्तार का आदेश इविवि प्रशासन को भेज दिया गया। अगले आदेशों तक वह इस पर बनी रहेंगी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद यह पहला अवसर है जब किसी कुलपति को सेवा विस्तार दिया गया है। इविवि में नए कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। बीते दिनों कार्यपरिषद ने सर्च कमेटी के सदस्यों के नाम तय कर दिए हैं, जो कुलपति पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों के नामों का चयन करेगी। इससे पहले 2005 में केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद प्रो. आरजी हर्षे पहले स्थायी कुलपति बने थे और उन...