प्रयागराज, सितम्बर 19 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी के बेटे ने आत्महत्या कर ली। शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस के मुताबिक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक की किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हुई थी। पीतांबर नगर शिवकुटी निवासी राजकुमार मिश्र इविवि में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उनका 32 वर्षीय बेटा शुभम उर्फ लवकुश मिश्रा प्राइवेट नौकरी करता था। शुभम के दो बेटे हैं। बुधवार को किसी बात को लेकर पत्नी से उसकी कहासुनी हुई थी। इससे वह काफी नाराज था। गुरुवार को पत्नी बच्चों को लंच देने स्कूल गई थी। इसी दौरान मौका पाकर वह फांसी पर लटक गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...