प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के तहत स्नातक (यूजी) के 17 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण alldunivcuet.samarth.edu.in पर 16 जून यानी बुधवार से शुरू होगा। इविवि और इसके संघटक महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करेंगे। पंजीकरण के साथ ही 26 जुलाई तक शुल्क जमा कर सकेंगे। पंजीकरण और काउंसिलिंग दो चरणों में होगी। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति की ओर से जारी सूचना के अनुसार पहले चरण में पंजीकरण और प्रोफाइल अपडेट, शुल्क जमा 16 से 26 जुलाई के बीच होगा। सीयूईटी-यूजी 2025 का प्रवेशपत्र, कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व प्रमाणपत्र, फोटो और हस्ताक्षर, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एससी-एसटी आरक्षण का ल...