प्रयागराज, अप्रैल 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने परास्नातक (पीजी) सेमेस्टर परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया है। एमए मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 मई से 15 मई तक चलेंगी। परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक की पाली में होंगी। एमए संस्कृत विभाग में द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं क्रमशः एक से 14 मई और दो से 15 मई के मध्य होगी। प्राचीन इतिहास विभाग में एमए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं छह से 15 मई और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं पांच से 16 मई तक चलेंगी। राजनीति विज्ञान विभाग में एमए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं पांच से 13 मई और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं छह से 14 मई तक होंगी। अर्थशास्त्र विभाग की एमए द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं...