प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय मंगलवार को अपना गौरवशाली 138वां स्थापना दिवस मनाएगा। पठन-पाठन और शोध को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से 15 देशों से लौटे शिक्षक विश्वविद्यालय में सेवाएं दे रहे हैं। लगभग 400 नवनियुक्त शिक्षकों में ये 15 शिक्षक विशेष पहचान रखते हैं, जिन्होंने विदेशों की उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में अध्यापन और शोध का अनुभव अर्जित किया है। अब वे अपने अनुभव से इविवि को वैश्विक मानकों पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिए हुए हैं। इन शिक्षकों की नियुक्ति से न केवल शोध कार्य की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि छात्रों को भी अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ विषयों की गहरी समझ प्राप्त होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि यह पहल 'ज्ञान और परंपरा की उस धारा को और मजबूत करेगी, जिसके लिए इविवि देश और विदेश में अपनी विशेष पहचान बनाए हु...