प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक, बीएड और एलएलबी पाठ्यक्रमों में शारीरिक रूप से विकलांग कोटे से प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। सभी अभ्यर्थियों को 2 सितम्बर तक सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे के बीच डीन छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, स्कोर कार्ड और सीएमओ की ओर से जारी दिव्यांगता प्रमाणपत्र (जो यूडीआईडी पोर्टल पर दर्ज होना चाहिए) के साथ इन सभी की एक-एक छायाप्रति जमा करनी होगी। जो उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक पंजीकरण पूर्ण कर लेंगे, उन्हें चार सितंबर को दोपहर 1:30 बजे डीएसडब्ल्यू कार्यालय में मेडिकल बोर्ड के समक्ष अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना आवश्यक होगा। वि...