प्रयागराज, जनवरी 4 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्नातक (यूजी) के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश केवल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी-2026) के माध्यम से होगा। यह व्यवस्था विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों पर भी लागू रहेगी। कुलसचिव प्रो. आशीष खरे ने बताया कि यह निर्णय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) एवं शिक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लिया गया है। सभी स्नातक पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित होंगे। पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि जो अभ्यर्थी वर्ष 2026 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं या उत्तीर्ण कर चुके हैं, उनके लिए सीयूईटी-यूजी-2026 में पंजीकरण कर सक...