प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्नातक (यूजी) में दाखिले के लिए 16 जुलाई से पंजीकरण शुरू है। सातवें दिन मंगलवार की सुबह तक अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए 44893 ने पंजीकरण किया है। इसमें से 25858 ने शुल्क जमा कर दिया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। वहीं, परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार को एमएससी पदार्थ विज्ञान विभाग की ओर से पहला कटऑफ जारी किया गया। अनारक्षित वर्ग के 110 या इससे अधिक, वहीं ओबीसी 76 और ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 93.6 अंक है। पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया 25 जुलाई दोपहर दो बजे तक होगी और इसके बाद पांच बजे तक सत्यापन और फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...