प्रयागराज, अगस्त 13 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए में अनारक्षित वर्ग और बीसीए डाटा साइंस में ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटें फुल हो गई हैं। इस बीच विश्वविद्यालय ने कई पाठ्यक्रमों का कटऑफ जारी कर दिया है। बीए में ओबीसी का 375 और ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 395 अंक है। वहीं, बीसीए डाटा साइंस में अनारक्षित 402, ओबीसी 354 और एससी का कटऑफ 268 अंक है। बीबीए-एमबीए में अनारक्षित 472, ईडब्ल्यूएस 442, ओबीसी 429, एससी 353 और एसटी का कटऑफ 300 अंक है। एडीसी: बीकॉम-बीएससी का कटऑफ 200 अंक इलाहाबाद डिग्री कॉलेज ने स्नातक पाठ्यक्रमों के साथ ही एलएलबी का नया कटऑफ जारी किया है। एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में 146 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को गुरुवार को प्रवेश दिया जाएगा। बीकॉम 200, बीएससी 200 अंक और बीए का कटऑफ 100 अंक है। ईश्वर शरण: 455 अंक है बीएएलएलबी का कटऑफ ईश्वर शरण...