प्रयागराज, अगस्त 18 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्नातक में दाखिले के लिए सोमवार को नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। बीएएसी गणित में ओबीसी 370, ईडब्ल्यूएस के 367 और एससी 309.6 या इससे अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं 20 अगस्त से दाखिला ले सकेंगे। बीए में ईडब्ल्यूएस 371, ओबीसी 372, एससी 319, एसटी सभी। वहीं, बीए इन फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी में अनारक्षित में 241.7, ओबीसी 178.2, ईडब्ल्यूएस 84.26, एससी 73.51 या इससे अधिक अंक वाले अभ्यर्थी दाखिले ले सकेंगे। इसी प्रकार बीवोक की पांचवी और छठवीं मेरिट सूची जारी कर दी गई है। कॉलेजों में आज का कटऑफ ईश्वर शरण: बीए में अनारक्षित 160, बीकॉम में अनारक्षित 190, ओबीसी 150, बीएससी गणित में अनारक्षित 180, बीएससी बायो में अनारक्षित...