प्रयागराज, मई 29 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के प्रवेश प्रकोष्ठ ने परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी-2025) का विस्तृत कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, पीजीएटी के 61 कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 10 से 13 जून तक विभिन्न शहरों में दोनों मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में शुरू होगी। पीजीएटी-1 के तहत परंपरागत कोर्स और पीजीएटी-2 के तहत व्यवसायिक (प्रोफेशनल) कोर्सों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 32867 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व आधिकारिक वेबसाइट https://aupravesh2025.cbtexam.in से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में होगी। ऑनलाइन मोड के लिए सुबह 9:30 से 1...