प्रयागराज, जुलाई 21 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मंगलवार से ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। अभ्यर्थियों को www.ecounselling.in पर पंजीकरण कर ऑनलाइन काउंसिलिंग में भाग लेना होगा। पंजीकरण के बाद लॉगिन कर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.allduniv.ac.in से पीजी प्रवेश पोर्टल पर जाकर प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। वेबसाइट पर विभागवार सीट का विवरण उपलब्ध है। वेबसाइट और ई-काउंसिलिंग पोर्टल पर प्रवेश के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थियों को दस्तावेज अपलोड कर संबंधित विभागों में ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए अवसर दिया जाएगा। इसके बाद विभाग स्तर पर विशेष पाठ्यक्रमों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी। प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं क...