प्रयागराज, जनवरी 15 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश के बाद नियमित शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा। इसी के साथ शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण (लेवल-2) के तहत साक्षात्कार भी शुरू किए जाएंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार, पर्यावरण अध्ययन केंद्र में 19 जनवरी को साक्षात्कार होंगे। 20 जनवरी को इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन/कंप्यूटर साइंस, मानव विज्ञान, सांख्यिकी और वनस्पति विज्ञान सहित अन्य विज्ञान विषयों में साक्षात्कार प्रस्तावित हैं। संगीत विषय के लिए 21 जनवरी को साक्षात्कार होंगे, जबकि जूलॉजी में 27 व 28 जनवरी को प्रक्रिया होगी। गांधी विचार एवं शांति अध्ययन में 27 जनवरी तथा भूगोल विषय में जनवरी के अंतिम सप्ताह से फरवरी के दूसरे सप्ताह तक साक्षात्कार कराए जाएंगे। कुल 49 विषयों में पीएचडी की 873 सीटें है...