प्रयागराज, जुलाई 7 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) ने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाने की दिशा में बड़ी पहल की है। अब विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की मार्कशीट में न केवल विषयवार अंक दर्ज होंगे, बल्कि छात्रों को मिले क्रेडिट भी स्पष्ट रूप से देखने को मिलेंगे। यह व्यवस्था विश्वविद्यालय में पहली बार लागू की गई है, जिससे विदेशी विश्वविद्यालयों में डिग्री की मान्यता से जुड़ी समस्याएं काफी हद तक खत्म हो सकेंगी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीते दिनों से स्नातक का परिणाम जारी किया जा रहा है। अब तक बीएससी, बीकॉम और बीए के अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल स्नातक छात्रों को मिलने वाली मार्कशीट में अंक के साथ ही क्रेडिट भी दर्ज होगा। इस नई व्यवस्था के तहत विश्वविद्यालय ने इस बार करीब 90 ...