रामपुर, दिसम्बर 30 -- हल्द्वानी मेहरा अकादमी में रविवार को 19 यूनिवर्सल चैलेंजर्स ट्रॉफी में ओपन अखिल भारतीय टूर्नामेंट के अंतर्गत कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कई जनपदों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। रामपुर के महालक्ष्मी मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अन्य जनपदों से आए प्रतिभागियों को परास्त कर विजय हासिल की। प्रतियोगिता में इवानश गुप्ता ,रथिक गुप्ता , अनाहिता सिंह , रिदम ने गोल्ड और विनायक भट्ट ,उज्ज्वल सिंह ,कुशाग्र सक्सेना ,हर्षित सिंह पदक हासिल किए। कोच विनीत कुमार ने प्रतियोगिता में विजेता सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...