बांका, जून 8 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। इल्म, तरक्की, भाईचारागी विकास का सबसे बड़ा साधन है। समाज में बहुत सारी बुराइयां फैल रही है। इसे समाप्त करना जरूरी है। शराब हराम है और किसी की भी हकमारी पाप। सुद ब्याज का धंधा में फंसकर गरीब तबका ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं । किसी का हक मारना बेईमानी है। बाल विवाह आडंबर आदि से दूर रहने की जरूरत है। यह बातें स्थानीय कर्बला मैदान में नमाज अदा कर रहे हजारों नमाजियों को संबोधित करते हुए बड़ी मस्जिद के इमाम नेमेतुल्ला रहमानी ने कही । शनिवार को कर्बला के मैदान में हजारों नमाजियों ने बकरीद की नमाज अदा की। भीड़ को लेकर प्रशासन मुस्तैद दिखे । मुख्य पार्षद बीणा देवी, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा , थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानन्द सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार, सीओ ललन कुमार ...