अंबेडकर नगर, मई 17 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मदरसा जामिया कादरिया फैजुल उलूम सिकंदरपुर में 46वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी व जलसा दस्तार फजीलत का कार्यक्रम बड़े ही खुशनुमा माहौल में सम्पन्न हुआ। मौलाना मोहम्मद आलम बरकाती की अध्यक्षता व मौलाना अरशद मंजरी के संचालन में हुए जश्न व जलसे के बीच आलिम की डिग्री प्राप्त करने वाले 13, हाफिज का कोर्स मुकम्मल करने वाले 11 और 11 ही कारी की शिक्षा पूर्ण करने वाले बच्चों के सरों पर दस्तार बांधी गई। जलसे में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मुंबई से आये मौलाना मो.शाकिर नूरी ने खुदा के खौफ पर केंद्रित अपनी खास तकरीर की, जबकि मुफ्ती एहतेशाम आलम कादरी जौनपुरी ने इल्म की अहमियत पर तफसीली तकरीर में हदीस के हवाले से कहा कि इल्म हासिल करना हर मर्द और औरत पर फर्ज है। कार्यक्रम के आयोजक व मदरसा के प्रिंसिपल मशहूर आलिमे दीन मौलाना...