लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता खदरा स्थित शेर अली शाह की मजार शरीफ हजरत गौस ए आजम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। आल इण्डिया मोहम्मदी मिशन की ओर से हुई कान्फ्रेंस की मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली ने की। मुफ्ती अबुल-इरफान मियां फिरंगी महली ने कहा हदीस ए नबी है कि इल्म हासिल करो चाहे चीन जाना पड़े इसलिए हर छोटे और बड़े पर इल्म हासिल करना फर्ज है । उन्होंने कहा कि रबी-उल-सानी का महीना हजरत गौस ए आजम से जुड़ा है, इस महीने में दुनिया भर के मुसलमान उनकी याद में एकत्रित होते हैं और जुलूस निकालते हैं और वे विशेष रूप से जश्ने गौसुल वरा का आयोजन करते हैं। खानकाह आलिया चिश्तिया निजामिया हजरत बन्दगी मियां अमेठी के सज्जादानशीन मौलाना मोइजुद्दीन उस्मानी अजहरी ने कहा कि वली अल्लाह के अच्छे सेवक हैं। वली ने पूरी जिंदगी अपने मालिक के दिखा...