कौशाम्बी, फरवरी 23 -- सरायअकिल के कटरा अतरसुइया गांव स्थित इमामबाड़ा में रविवार को मरहूम मजहर अब्बास इब्ने अजहर अब्बास मरहूम के चालीसवें की मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को अलीगढ़ से आए मौलाना डा.सैयद हादी रजा तक्वी ने खिताब किया। मजलिस की शुरुआत सोजख्वानी से की गई। सोजख्वानी सैयद कामरान रिजवी ने पढ़ी। उसके बाद हसन अतरसुइयाइवी ने पेशख्वानी की। निजामत सफदर रिजवी इलाहाबादी ने की। मौलाना डा. सैयद हादी रजा तक्वी ने कहा कि इल्म सीखना बहुत जरूरी है। इस्लाम में दीन दुनिया का इल्म सीखना फर्ज और सुन्नत अदा करने जैसा है। मौजूदा हालात को देखते हुए समाज में सबसे जरूरी बच्चों की शिक्षा है। आने वाली युवा पीढ़ी के शिक्षित होने से ही देश की तरक्की संभव है। उन्होंने बताया की इल्म की रौशनी में जो भी काम किए जाते हैं, सब कामयाब होते हैं। इस्लाम में भी इल्म सीख...