बिजनौर, दिसम्बर 14 -- मदरसा इस्लामिया अरबिया इमदादुल उलूम जोगीरमपुरी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। मदरसा इस्लामिया अरबिया इमदादुल उलूम जोगीरमपुरी में शिक्षकों की निगरानी में आयोजित हुई प्रतियोगिता में कक्षा एक से पांच तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के विजेता बच्चो के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा एक जैश हुसैन, कक्षा दो में आयात, कक्षा तीन में इरम, कक्षा चार में शायना और कक्षा पांच में अहद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर बच्चो को पुरुस्कार देकर सम्मनित किया। इस मौके पर टीचरों ने कामयाब बच्चों की मेहनत लगन और तालीम में सफलत को सराहा और अन्य बच्चो को भी मेहनत लगन के साथ तालीम हासिल करने के लिये प्रेरित...