नई दिल्ली, जुलाई 28 -- सुप्रीम कोर्ट ने संगीतकार इलैयाराजा की याचिका खारिज कर दी। याचिका में उन्होंने अपनी 500 से अधिक रचनाओं से संबंधित कॉपीराइट मामले को बॉम्बे हाईकोर्ट से मद्रास हाईकोर्ट में स्थानांतरित किए जाने का अनुरोध किया था। मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई, न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एन. वी. अंजारिया की पीठ संगीतकार की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन की इस दलील से सहमत नहीं हुई कि कॉपीराइट से संबंधित उनके मामले को मद्रास हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया जाना चाहिए। 'सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट' कंपनी की ओर से पेश वकील ने सुनवाई की शुरुआत में पीठ से कहा कि कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में तब मामला दायर किया था जब मद्रास हाईकोर्ट में कोई मामला लंबित नहीं था। इसके बाद पीठ ने कहा कि याचिका खारिज की जाती है।

हिंदी हि...