हापुड़, जुलाई 7 -- कोतवाली क्षेत्र के परतापुर रोड पर इलैक्ट्रॉनिक की दुकान को चोरों ने निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में मोहल्ला गढ़ी नई आबादी निवासी अभिषेक शिशौदिया ने बताया कि उसकी परतापुर रोड पर श्री जगदीश इलैट्रीकल्स नाम से बिजली की दुकान है। चार जुलाई को दुकान का ताला लगाकर घर चला गया था। पांच जुलाई की सुबह दुकान पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। उसने बताया कि चोरों ने दुकान से तार के बंडल, 9 बल्ब, मिक्सी, प्रेस, कैटल, सिवच सोकिट समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। उसने बताया कि पुलिस की गश्त नहीं होने के कारण चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर ...