हाथरस, नवम्बर 1 -- सादाबाद। कस्बा की गांधी मार्केट के पीछे बांसमंडी स्थित इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में अचानक से आग लग गई। दुकान से आग की लपटें उठते देख आस-पास के लोगों के होश उड़ गए। यहां पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझने पर सभी ने राहत की सांस ली। कस्बा सादाबाद के मोहल्ला डाकखाना गली निवासी योगेश अग्रवाल पुत्र गोपालदास अग्रवाल की गांधी मार्केट के पीछे बांसमंडी में इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है। दुकान में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गई। दुकान से आग की ऊंची लपटें उठते देख आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। इस बात की जानकारी होने पर दुकानदार भी मौके पहुंच गए। स्थानीय लोग अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग काफी भयंकर होने के कारण काफी ...