बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में ज्वाला प्रसाद शर्मा अंतरराज्यीय टूर्नामेंट के आयोजन के दूसरे सेमीफाइनल मैच पर इलेवन स्टार बबेरू बनाम हरियाणा के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। हरियाणा टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 87 रन बनाए। जवाब में इलेवन स्टार बबेरू ने चार विकेट खोकर 91 रन बनाकर विजयी हुई। फाइनल मैच बबेरु बनाम प्रयागराज के बीच खेला जायेगा। कस्बे के श्रीजेपी शर्मा इंटर कॉलेज के ग्राउंड में सात दिवसीय पं. ज्वाला प्रसाद शर्मा मेमोरियल अंतर्राराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमी फाइनल मैच में हरियाणा के कप्तान शुभम दुबे ने टासजीत कर पहले बल्लेबाजी की। प्रियांशु यादव 25 रन, अमित वर्मा 14 रन, रवि कुमार 10 रन का योगदान दिया। पूरी टीम 14 ओवर मे 87 रन बनाकर आलआउट हो गयी। जवाब में उतरी इलेवन स्टार बबेरु के बल्...