कानपुर, मई 28 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की केडीएमए क्रिकेट लीग में बुधवार को पांच मैच खेले गए। पहले मैच में इलेवन स्टार ने कानपुर जिमखाना को आठ विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में स्काई क्लब ने बीवीएस क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से हराया। तीसरे मैच में नेशनल क्लब ने कैंट लायंस को 92 रन से पराजित किया। चौथे मैच में खेरापति ने सदर्न क्लब को 99 रन से हराया। पांचवें मैच में यशराज क्लब ने फ्रेंड्स स्पोर्टिंग को 47 रन से हराया। सप्रू मैदान पर खेले गए मैच में कानपुर जिमखाना की पूरी टीम 25.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से युवराज ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में ओम नारायण ने तीन, आकाश, अमृतराज व श्रेयांस ने दो-दो को खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में इलेवन स्टार ने 8.5 ओवर में दो विकेट पर 103 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से अमृतराज...