गोड्डा, नवम्बर 13 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित ए डिविजन क्रिकेट लीग में गांधी मैदान मे खेले गए मुकाबले में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने रोमांचक मुकाबले में स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से पराजित किया। स्वामी विवेकानंद क्लब ने अजय यादव के 39 ओर ऋषि सिंह के 35 रन के बदौलत 162 रन का स्कोर खड़ा किया। केशव महतो ने 3 विकेट प्राप्त किया। जवाब में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर 2 गेंद में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रियांशु यादव ने शानदार 59 रन की पारी खेली।अजय मांझी ने 3 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियांशु यादव को जिला क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य शिव शंकर पंडित के द्वारा दिया गया।इस अवसर पर दिव्यप्रकाश,प्रभु,सनोज,सूरज,उत्तम झा,सहित अन्य उपस्थित थे।

ह...