गोड्डा, नवम्बर 26 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित सीनियर ए डिविजन क्रिकेट लीग में गांधी मैदान में खेले गये मुकाबले में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब को 3 रन से पराजित किया। इलेवन स्टार ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेवन स्टार ने 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान ऋषिकांत ने 93 रन की पारी खेली। जवाब में स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब 183 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऋषिकांत को संघ के आजीवन सदस्य पंकज गाड़िया के द्वारा प्रदान किया गया। पोड़ैयाहाट में खेले गए दूसरे मुकाबले में स्पार्टन इलेवन क्रिकेट क्लब महागामा ने मां शारदे युवा क्लब कठौन को काफी रोमांचक मुकाबले में 3 रन से पराजित कर सेमीफाइन...