लखीमपुरखीरी, मई 30 -- गोला कप डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मैच खेले गये। पहले मैच में इलेवन वारियर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया हेलबॉयज की टीम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में खिलाड़ी राहुल ने 74, गोपी ने 13 की मदद से 140 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके लक्ष्य का पीछा करते हुए इलेवन वारियर हिमांशु के 75 रनों की मदद से 5 विकेट से मैच में जीत हासिल की। हिमांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच बांकेगंज क्लब और अथर्व क्लब के बीच खेला गया अथर्व क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भोला तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 14-6 रन और 4-4 रनों की पारी के साथ मात्र 28 गेंदों पर 111 रन बना कर टीम को 165 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांकेगंज क्लब की टीम कुछ खास ना कर सकी और अथर्व क्लब ने 50 रनों से बड़ी जीत ...