लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद हाशिम इदरीसी के निर्देश पर विधायक अमन गिरी को इलेक्ट्रो होम्योपैथिक का सरकारी बोर्ड बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर जिला महामंत्री डॉ. देवेश त्रिवेदी और अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति 24 अप्रैल 1975 से भारत में स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत है। राजस्थान सरकार ने 2018 में इसे मान्यता दी और 2025 में बोर्ड का गठन किया, जिसका देश के कई राज्यों ने स्वागत किया। इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी बोर्ड बनाने की मांग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...