हरिद्वार, नवम्बर 30 -- बहादराबाद के अलीपुर स्थित इएमए कैंपस बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के प्रेरणा स्रोत डॉ. नंद लाल सिन्हा की 136वीं जयंती इलेक्ट्रोहोम्योपैथी दिवस के रूप में मनाई गई। इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केपीएस चौहान ने बताया कि डॉ. सिन्हा ने 1911 में पहला इलेक्ट्रोहोम्योपैथी इंस्टीट्यूट स्थापित कर इस पद्धति के प्रचार और शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में डॉ. ऋचा आर्य, डॉ. वीएल अल्खनिया, डॉ. हीना कुशवाहा, नीलम भारती, डॉ. एसके अग्रवाल, अशोक कुशवाहा, डॉ. आदेश शर्मा, डॉ. हरबंश सिंह, डॉ. अमरपाल अग्रवाल, डॉ. विक्रम चौहान, डॉ. एमटी अंसारी, डॉ. राकेश, डॉ. चांद उस्मान, डॉ. अरसलान, डॉ. बीबी कुमार, डॉ. गुलाम साबिर, डॉ. आफाक सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे।

हिंदी ह...