बिहारशरीफ, सितम्बर 30 -- इलेक्ट्रॉनिक सामान अब 10 फीसदी सस्ते दाम पर : दूरदर्शन फोटो: दूरदर्शन: बिहारशरीफ पोस्ट ऑफिस रोड में जिले का सिरमौर दूरदर्शन का नया भव्य शोरूम। बिहारशरीफ । फेस्टिवल पर ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जीएसटी दर के कम होने से 10 प्रतिशत सस्ती के साथ ऑनलाइन से भी कम दाम पर मिल रही हैं। शहर के पोस्ट ऑफिस रोड एसबीआई ब्रांच के पूरब दूरदर्शन में ग्राहकों की सुविधा के लिए 7 हजार स्क्वायर फीट का वातानुकूलित खुद के नए प्रतिष्ठान में सिर्फ ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक उपकरणो की बिक्री होती हैं। निर्देशक भोलानाथ गुप्ता ने बताया कि त्योहार पर प्रत्येक हाई सेगमेंट प्रोडक्ट पर निश्चित आकर्षक उपहार योजना है। ऑनलाइन से भी कम दाम। जीरो फीसदी ब्याज एवं आसान किस्तों पर सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। शोरूम में टीवी, एसी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, कूलर, ...