गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के रामलीलाओं में इलेक्ट्रॉनिक राम दरबार और रावण के पुतले आकर्षण के केंद्र होंगे। जेल कॉप्लेक्स् परिसर में 21 सितंबर से शुरू हो रहे पुराने बाबा सिद्धेश्वर रामलीला में अब पारंपरिक पुतलों के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे राम दरबार होंगे। बोलने वाले रावण के पुतले भी देखे जा सकते हैं। जिनमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर संवाद बोलने वाले व राम के तीर से जलने वाले रावण के पुतले शामिल हैं। जो रामलीला मंचन में एक नया अनुभव और रावण दहन को अधिक आकर्षक बनेगा। डिजिटल पुतले और राम दरबार: रामलीला समिति की ओर से बनाए जाने वाले यह पुतले विशेष रूप से डिजाइन किए जा रहे हैं, जिनमें राम, सीता और लक्ष्मण के पुतलों को राम दरबार के रूप में एक साथ प्रदर्शित किया जाता है। इन पुतलों में एलईडी लाइटें और अन्य इलेक्ट्रॉनिक ...