प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज, संवाददाता। शाहगंज इलेक्ट्रॉनिक मार्केट स्थित सुलभ शौचालय के सामने डिवाइडर पर महाकुम्भ मेले के दौरान लगाया गया हाई मास्ट लाइट अब राहगीरों और ग्राहकों के लिए खतरा बन गया है। बरसात के चलते हाई मास्ट से जुड़ा विद्युत पैनल उखड़ गया है। और इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। शाहगंज सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल ने इस विषय पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि यह जानलेवा स्थिति बन चुकी है। बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी व संबंधित विभाग को लिखित सूचना भी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...