संतकबीरनगर, अक्टूबर 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में दीपावली पर्व नजदीक आने के साथ ही इलेक्ट्रानिक सामानों की बिक्री के लिए बाजार पूरी तरह से सज गए हैं। दुकानदार पहले से ही पूरा स्टॉक कर लिए हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने ऑफर भी लांच किए हैं। कहीं प्रत्येक खरीद पर निश्चित उपहार है तो कुछ दुकानों पर लकी ड्रॉ का ऑफर दिया गया है। इसके अलावा आसान किस्तों पर भी इलेक्ट्रानिक सामान उपलब्ध हैं। छोटे इलेक्ट्रानिक सामानों के साथ-साथ एलईडी, टीवी, फ्रिज, कूलर तक पर फाइनेंस की सुविधा है। छोटे उपकरणों पर तो आधार व पैन कार्ड लेकर आईए और झूमकर दीपावली मनाइए का मैसेज हर प्रतिष्ठान पर दिया जा रहा है। दीपावली पर्व को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। धनतेरस पर इलेक्ट्रानिक उपकरणों की खरीद भी खूब होती है। कंपनियां भी अपने...