कन्नौज, मई 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पुरानी गल्ला मंडी में जिला बांट माप अधिकारी ने व्यापारियों के साथ बैठक करके सभी से ऑनलाइन आवेदन कर मूल्यांकन कराने को कहा। जिला बांट माप अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि जिन व्यापारियों का इलेक्ट्रानिक कांटा (तराजू) 100 किलोग्राम या अधिक का है, वह मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। धर्म कांटा व पेट्रोल पंप आदि भी इसी प्रक्रिया का पालन करें, जिससे उनके कांटे-बांट का मूल्यांकन किया जा सके। इसका निर्धारित शुल्क भी ऑनलाइन जमा हो जाएगा। व्यापारी अपने कांटे बांट में मूल्यांकन मुहर लगवा लें, ताकि निरीक्षण के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। किसी व्यापारी को समस्या है, तो वह कार्यालय में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि चेकिंग के समय मूल्यांकन नहीं पाया गया तो जुर्माना लगाया जाएगा। इसलिए कार्रवाई ...