रांची, अक्टूबर 9 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के कटहल मोड़ स्थित स्वाति इलेक्ट्रिकल्स नामक दुकान से एक ग्राहक एक लाख सात हजार रुपये के बिजली का तार लेकर फरार हो गया। घटना बुधवार की शाम पांच बजे की है। इस संबंध में दुकान मालिक अभिषेक कुमार ने गुरुवार को दलादीली टीओपी (थाना आउटपोस्ट) में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दुकान मालिक ने प्राथमिकी में बताया कि बुधवार की शाम में एक ग्राहक उनकी दुकान पर आया। उसने अपना नाम आजाद सिंह बताया और घर की वायरिंग के लिए दुकान से एक लाख सात हजार रुपये का पॉलीकैब कंपनी का 40 क्वाइल तार खरीदा। इसके बाद तार को अपने साथ लाए सवारी ऑटो में रखा और पैसा तत्काल दे रहे हैं कहकर ऑटो में बैठकर भाग निकला। बिल बनाते समय जब उसके दिए गए मोबाइल नंबर पर बार-बार फोन किया गया, तो उसने फोन नहीं उठाया। एक दिन इंतजार करने के बाद भी ...