गुमला, जनवरी 15 -- बसिया, प्रतिनिधि । बसिया थाना क्षेत्र में ठगी का एक मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के आनंद कुमार साहू के प्रतिष्ठान बबीता इलेक्ट्रॉनिक में 13 जनवरी को दिन के करीब एक बजे एक व्यक्ति सामान खरीदने के बहाने दुकान में आया। वह कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान देखने लगा और फिर यह कहकर चला गया कि बगल की दुकान से भी सामान देख कर आता है।कुछ देर बाद वही व्यक्ति ऑटो लेकर पुनः दुकान पर पहुंचा और अपने द्वारा चुने गए इलेक्ट्रॉनिक सामान को ऑटो में लोड करने लगा। इसी दौरान उसने दुकान संचालक आनंद साहू से यह कहकर 20 हजार रुपये नकद मांगे कि बगल की दुकान में कैश देना है और वह तुरंत फोन-पे के माध्यम से पैसे भेज देगा। दुकान में ग्राहकों की भीड़ होने के कारण आनंद साहू ने फोन-पे चेक किए बिना उस पर भरोसा कर 20 हजार रुपये नगद दे दिए।पैसे लेने के बाद उक्त ...