छपरा, जुलाई 30 -- छत पर मिली चोर का टोपी व रॉड, पुलिस कर रही जांच दाउदपुर (मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र की बरेजा पंचायत भवन के समीप स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने चोरी की एक घटना को अंजाम दिया। चोर दुकान से लगभग 12 हजार रुपये नकद, एक जियो मोबाइल और सीसीटीवी कैमरे का मेमोरी कार्ड समेत हजारों रुपये के सामान चुरा ले गए। घटना की जानकारी बुधवार सुबह तब हुई जब दुकानदार विनोद कुमार गुप्ता ने दुकान खोली। उन्होंने देखा कि दीवार का रौशनदान टूटा हुआ था, दुकान का गल्ला खुला हुआ था और कई सामान गायब थे। छानबीन के दौरान छत पर चोरों का एक टोपी और लोहे का रॉड भी बरामद हुआ। विनोद कुमार गुप्ता की यह दुकान बरेजा नेहरू चौक के पास "गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिक हाउस" के नाम से संचालित है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रोज की तरह र...