समस्तीपुर, मई 28 -- उजियारपुर। अंगारघाट चौक पर बेखौफ चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 15 लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली। चोरों ने दुकान के शटर को जैक से उठाकर घटना का अंजाम दिया। घटना सोमवार देर रात की है। सूचना पर दलसिंहसराय सर्किल इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद के अलावा अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने पुलिस के तकनीकी दल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं घटना के संबंध में दुकानदार अविनाश सिन्हा उर्फ दीपू ने बताया कि दुकान प्रत्येक दिन की भांति सोमवार की देर शाम बंद की थी। इसके बाद जब मंगलवार की सुबह में दुकान खोलने आया तो चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि घटना स्थल को देखने से अनुमान लग रहा कि चोरों ने मार्केट कॉम्प्लेक्स के पीछे का ग्रील का ताला खोलकर अंदर प्रवेश कर उनकी दुकान की साइड वाले शटर को जैक से उठ...