मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- साहेबगंज, हिसं। मीना बाजार के समीप शनिवार की रात शॉर्ट-सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान और गोदाम में आग लग गई। इसमें लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। आग की लपटें देखकर वहां भीड़ जमा हो गई। दुकानदार महावीर स्थान निवासी विंध्याचल प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार की सूचना पर मिनी दमकल की टीम पहुंची। इसके बाद भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार गुप्ता की सूचना पर बड़ा दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि धनतेरस और दीपावली को लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान का स्टॉक किया था। थानेदार सुनील कुमार और दारोगा अशोक राम भी दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...