मधुबनी, जून 12 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। मधुबनी पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान में की गई चोरी का उद्भेदन किया है। नगर थाना पुलिस को तीन मई की सुबह में विवेक पंजियार के वार्ड भच्छी स्थित वेयर हाउस गोदाम में भीषण चोरी हुई। इसमें एसी, फ्रिज, वासिंग मशीन, बैटरी, स्टेपलाईजर एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान चोरी कर ली गई है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान एवं करीब 50 सीसीटीवी के जांच से चोरी में इस्तेमाल किये गये वाहन पिकअप एवं अज्ञात चोरों कि पहचान करते हुये चोरी गये सामान के साथ कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसकी निशानदेही पर चोरी गये सामान के साथ चोरी मे इस्तेमाल वाहन पिकअप को बरामद किया गया है। चोरी में संलिप्त पिकअप के चालक गणेश ठाकुर ब्रह्ममपुरा वार्ड संख्या 3, मुजफ्फरपुर के घर से चोरी गई एक फ्रिज बरामद हुई। पूछताछ के...